सरायकेलाः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार देर शाम सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झिलिंगगोड़ा गांव स्थित अपने आवास में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. वो बुधवार दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने गांव पहुंचे, जहां जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. दिनभर विश्राम के उपरांत मुख्यमंत्री देर शाम अपने आवास में पत्रकारों से मुखतिब हुए. प्रश्न पत्र लीक मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होना एक गंभीर मसला है, सरकार ने इसे लेकर कड़े कानून भी बनाए हैं।

यहां देखें वीडियो…

झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने का मामला कोई नया नहीं है, यह पूर्व से चलते आ रहा है, वर्ष 2015 में तत्कालीन भाजपा सरकार में भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले सामने आए थे. विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर भले सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकार ने एसआईटी गठित की है. यह कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का।

पेपर लीक मामले की एसआइटी कर रही है जांच, नयी बहाली फिर से होगी

चंपाई सोरेन ने कहा कि पेपर लीक मामले की एसआइटी जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे, बख्शे नहीं जायेंगे. नयी बहाली में अड़ंगा आ जाता है, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने काफी बहालियां की है. आगे भी होगी, पहले प्रश्न पत्र लीक कैसे हुआ. इसकी जांच की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...