आगरा। हेडमास्टर और शिक्षिका भरे स्कूल में एक दूसरे से भिड़ गये। गाली-गलौज की..बाल खींचे और फिर गाल भी नोंच लिया। पूरी घटना का एक VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सरकारी माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिका मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि क्लास टीचर के स्कूल लेट आने को लेकर यह विवाद हुआ था। बात गाली-गलौच से शुरू हुई और मारपीट तक पहुंच गई। टीचर ने प्रिंसिपल के कपड़े फाड़ दिए।

गनीमत यह रही कि इस दौरान स्कूल में बच्चे नहीं थे. वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने जांच शुरू की। मारपीट करती दोनों महिलाएं विद्यालय प्रधानाध्यापक शशि और शिक्षिका मालती हैं, जिनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने मामले को लेकर थाना सिकंदरा में तहरीर दे दी है। प्रधानाध्यापक शशि का आरोप है कि शिक्षिका गुंजा और मालती कभी भी समय से विद्यालय नहीं आती हैं।

शिकायत कई बार अधिकारियों से भी कर चुकीं हैं, लेकिन उनकी समय में परिवर्तन नहीं हुआ। गुरुवार को भी दोनों देरी से आईं। मैंने उपस्थिति रजिस्टर में उनके आने का सही समय लिख दिया, तो वह इसी बात पर भड़क गईं। मारपीट होते देख प्रधानाध्यापक का चालक शंकर भी बीच-बचाव को पहुंच गया और दोनों को अलग कराया। शिक्षिका मालती ने प्रधानाध्यापक के चालक पर मारपीट का आरोप लगाया है।

टीचर ने प्रिंसिपल के कपड़े फाड़ दिए और एक दूसरे के साथ हाथा-पाई करती रहीं. बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग कराया. दोनों ने सिकंदरा थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी यह मामला पहुंच गया है. बता दें, टीचर और प्रिंसिपल के बीच हुई ये मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...