Congress leader abused PM Modi: छतीसगढ़ में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान है। ऐसे में प्रदेश में चुनावी पारा हाइ हो गया है। एक तरफ जहां सभी पार्टियां जनसभा संबोधित क्र अपने अपने-अपने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने जुटी है। वहीं दूसरी ओर नेता एक-दूसरे की पार्टी के नेताओं को अभद्र बयानबाजी और गंभीर आरोप लगा रहे है। इस बार कांग्रेस ने अभद्र बयानबाजी की साड़ी मर्यादा लांघ दी है। एक तरफ जहां राहुल गांधी ने बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर बिलासपुर में कन्हैया कुमार ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के बाद जब कन्हैया कुमार मीडिया से चर्चा कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली से आए दूसरे कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी को मां की गाली दी। ऐसा अभद्र और आपत्तिजनक गाली देकर कांग्रेसी नेता ने सिर्फ पीएम मोदी का ही नहीं बल्कि उनकी स्वर्गवासी मां का भी अपमान किया।

इस मामले में मस्तूरी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार का आमसभा कार्यक्रम था, जिसके समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार द्वारा मीडिया को दी जा रही बाइट के दौरान वहां उपस्थित अरविंद सोनी द्वारा प्रधानमंत्री को अपमानित करने और उसके द्वारा लोक प्रशांति भंग करने की नीयत से अश्लील गाली दी गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर थाना मस्तूरी में आवेदक की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अप क्र. 184/24 धारा 294,504 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले भूपेश बघेल ने बीजेपी के खिलाफ टिप्पणी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी के खिलाफ ‘मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए’ कहकर आपत्तिजनक बयान दिया। वहीं बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने आपत्तिजनक बयान देकर कहा ‘मोदी मर जाए’ बता दें की, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जहरीला बयान देने पर कांग्रेसी प्रत्याशी कवासी लखमा पर बीजापुर में दो थानों में FIR दर्ज है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...