पटना: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। शिक्षक नियोजन के सातवें चरण को लेकर पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन हो रहा था। प्रदर्शनकारी लगातार उग्र हो रहे थे और पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की तो अभ्यर्थियों ने पुलिस के साथ झूमा झटकी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल भी हुए हैं।
इसे लेकर काफी आक्रोश शिक्षक अभ्यर्थियों में है। इससे पहले पटना के डाक बंगला चौराहे पर अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हंगामा बढ़ता देखकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। CTET, BTET पास अभ्यार्थी लगातार सातवें चरण के नियोजन की मांग कर रहे ते। अभ्यार्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें पिछले तीन साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अभ्यार्थियों का कहना है कि बिहार में नयी सरकार बनने के बाद आज वो लोग राजभवन मार्च करने निकले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें को रोक दिया।

अभ्यर्थियों का गुस्सा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी जमकर फूटा

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार बनने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहते थे कि उनकी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब तो सरकार राजद और जदयू की बन चुकी है। अभ्यार्थियों ने कहा कि सातवें चरण के नियोजन के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है।

इसलिए बढ़ा आक्रोश

आपको बता दें कि बिहार में STET का आयोजन आठ साल बाद हुआ, जिसके बारे में नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था। जनवरी 2020 में ऑफलाइन मोड में परीक्षा भी आयोजित की गयी थी, लेकिन, दो-तीन सेंटरों पर फर्जीवाड़े की बात सामने आने के बाद उसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोबारा इस परीक्षा का आयोजन सितंबर 2020 में किया गया. तब इसे ऑनलाइन मोड में किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...