Video: राजू श्रीवास्तव की याद में पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने शेयर किया वीडियो, कॉमेडियन को देख भावुक हुए फैंस…
नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के 1 महीने बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने एक अनसीन वीडियो शेयर किया है। शिखा ने वीडियो के साथ अपने दिवंगत पति के नाम एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। इस वीडियो में राजू एक कमरे के बिस्तर पर बैठे हुए हैं और किशोर कुमार की फिल्म स्वामी का गाना गा रहे हैं।
पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट
वीडियो शेयर करते हुए शिखा ने कैप्शन में लिखा आपको गए हुए 1 महीना हो गया है लेकिन हम जानते हैं कि आप अभी भी हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे।
धड़कन का बंधन तो धड़कन से है
नैना मेरे असुवन भरे पूछ रहे गए हो कहां
यादों में ही बातों में ही अब तो सिर्फ सपनों में हो
नहीं पता था कि यह गाना बारह दिनों में हकीकत में तब्दील कर दोगे। नहीं पता था की धड़कन ही धोखा दे जाएगी। सबको हंसाते हंसाते हमें यूं रला जाओगे…
इमोशनल हुए फैंस
राजू श्रीवास्तव का वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, यह दुर्भाग्यपूर्ण था आपके साथ यह नहीं होना चाहिए था। एक महान व्यक्ति जिसने अपने चुटकुलों से सभी को हसाया है। ईश्वर आपको या नुकसान सहने का धैर्य दे। भगवान आपके परिवार और उनकी आत्मा को शांति दे। एक अन्य व्यक्ति ने कहा राजू भैया हम सब आपको याद करते हैं। वह एक महान हास्य अभिनेता थे। एक अन्य ने लिखा आप हरदम हमारी यादों में रहते हैं।