दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए भीषण ब्लास्ट की गूंज दिल्ली तक सुनायी पड़ रही है। नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवान की शहादत और 1 ड्राइवर की मौत पर छत्तीसगढ़ सरकार से लेकर केंद्र सरकार भी हरकत में है। दंतेवाड़ा के अरनपुर में भीषण नक्सली हमले के तुरंत बाद ही गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की और हमले के बाद की स्थिति की जानकारी ली। छत्तीसगढ़ में दो साल बाद इतना बड़ा नक्सली हमला हुआ है। हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई शीर्ष नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने भी दुख जताया है।

कई फुट ऊपर उछल गयी पुलिस की गाड़ी


इस हमले में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है, वहीं जवानों के शव भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गये हैं। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फुट का गड्ढा पड़ गया, वहीं करीब 20 फीट की लंबाई में पूरी सड़क उड़ गयी है। जिस तरह का ब्लास्ट हुआ है, उसे देखकर यही लगता है कि 100 किलो के करीब विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ होगा। जवान की शहादत स्थल की जो तस्वीर आयी है, वो काफी डरावनी है। ब्लास्ट के बाद गाड़ी करीब 20 फुट दूर सड़क किनारे गिरी है। गाड़ी की स्थिति देखकर मालूम चल रहा है कि पुलिस की गाड़ी काफी ऊंचाई तक उछलने के बाद दूर जाकर गिरी है।

आपरेशंस से वापस लौट रहे थे जवान


अरनपुर के जिस सड़क पर नक्सल हमला हुआ है, वो काफी संवेदनशील है। जिस सड़क को नक्सलियों ने ब्लास्ट से उड़ाया है, जिस ब्लास्ट की वजह से 10 डीआरजी के जवान की शहादत हुई है, उसे बनाने के दौरान भी कई नक्सली वारदात हुई थी और कई बड़े नक्सली हमले में जवान शहीद हुए थे। एक बार फिर वहीं अरनपुर की सड़क जवानों के खून से रंग गयी। जो जानकारी अब तक आयी है, उसके मुताबिक जवान आपरेशंस से लौट रहे थे, इसी दौरान वो काफिले की गाड़ी में सवार हो गये। उस गाड़ी में सवार सभी 10 जवान और 1 ड्राइवर की मौत हो गयी है।

चंदा लेने के बहाने रोका गया था जवानों की गाड़ी को


जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया। आपरेशंस से लौट रहे जवानों के साथ कई गाड़ियां थी। काफिले की पहली गाड़ी निकल गयी। दूसरे नंबर की गाड़ी को ब्लास्ट में उड़ाया गया है। जानकारी के मुताबिक जवानों की गाड़ी को चंदा लेने के बहाने स्थानीय लोगों ने पहले रूकवाया था, फिर जैसे ही जवानों की गाड़ी धीमी हुई, जवानों से भरी गाड़ी को ब्लास्ट में उड़ा दिया गया।

शुरू हुई आपात बैठक


घटना के बाद पुलिस मुख्यालय में आपात बैठक शुरू हो गयी है। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल डीजी विवेकानंद सिन्हा, खुफिया प्रमुख, आईजी नक्सल आपरेशंस सहित शीर्ष पुलिस अफसर मौजूद हैं। माना जा रहा है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री भी सभी शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेंगे।

भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना


दंतेवाड़ा के नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह घटना निश्चित रूप से नक्सलियों का कायराना कृत्य है जो हमारे लिए अलार्मिंग है।उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम प्रदेशवासियों की रक्षा के लिए दी गई इन वीरों की शहादत बेकार नहीं जाएगी निश्चित रूप से उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह घटना छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही का ही परिणाम है। हमने सरकार को लगातार नक्सलवाद के विषय पर गंभीर होने की हिदायत भी दी थी। बीते विधानसभा सत्र के दौरान भी हमें नक्सलवाद का मुद्दा उठाते हुए सरकार की तैयारियों को उनकी कार्यशैली को नाकाफी बताते हुए जानकारी सामने रखी थी। कुछ दिनों पहले विधायक के काफिले पर हमला भी हुआ था।उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना सुरक्षा में चूक का ही परिणाम है। क्योंकि फोर्स जब भी गुजरती है तो उसकी आगे ओपनिंग पार्टी चलती है। फिर भी यह बम ब्लास्ट की घटना हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...