जौनपुर।कॉपी के मूल्यांकन में गंभीर लापरवाही सामने आयी है। सही आंसर की जगह जय श्री राम के नारे लिखने वाले परीक्षार्थियों को भी पास कर दिया गया। गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद अब प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की बात सामने आ रही है। मामला जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का है, जहां आंसर शीट की जांच में कई अनियमितता सामने आई है।

नया मामला फार्मेसी विभाग से जुड़ा है, जहां यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी जांच के दौरान ज्यादा अंक दे दिए थे। जबकि कॉपी में सही आंसर की जगह जय श्री राम पास कर दीजिए और अन्य चीजें लिखी हुईं थी। इस मामले पर छात्र नेता उद्देश्य और दिव्यांशु ने RTI लगाई थी. जिसके बाद बाहरी शिक्षकों से कॉपी का मूल्यांकन कराया गया। मूल्यांकन के दौरान पाया गया कि डी-फार्मा के पहले और दूसरे सेमेस्टर के 4 छात्रों को जय श्रीराम और भारतीय क्रिकेटर्स के नाम लिखने पर पास किया गया है।

चारों छात्र 56 फीसदी अंकों के साथ पास हो गए हैं। मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब इस मामले में परीक्षा समिति ने दो शिक्षक डॉ. आशुतोष गुप्ता और डॉ. विनय वर्मा को दोषी करार दिया है। इनके खिलाफ राजभवन पत्र भेजकर कार्यमुक्त करने की शिकायत की गई है।पूर्वांचल विवि के पूर्व छात्र दिव्यांशु ने 3 अगस्त 2023 आरटीआई में शिकायत कर सही जानकारी की मांग की थी।

इसमें उन्होंने डी-फार्मा प्रथम सेमेस्टर के 18 छात्रों के रोल नंबर उपलब्ध कराते हुए, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 58 उत्तर-पुस्तिकाओं की प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया था। जिसके बाद 42 उत्तर पुस्तिकाओं की प्रति उपलब्ध कराई गई। जिसमें सामने आया कि जय श्री राम…. लिखने पर 56 फीसदी अंको से पास किये गए।

कॉपी में छात्र ने लिखा था, जय श्री राम पास हो जाएं, इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों के नाम लिखे थे। उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर लिखने के बजाय जय श्री राम और क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम लिखने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र को 75 में से 42 अंक यानी 56 फीसदी अंक देकर पास किया गया था। ऐसा ही मामला बार कोड 4149154, 4149158, 4149217 की कॉपियों में भी देखने को मिला और छात्रों को भी पास कर दिया गया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...