रांची। …कांग्रेस विधायकों के पास करोड़ों रूपये कहां से आये ? …ये पैसे किसने और क्यों दिये ?…कहीं ये तख्तापलट का खेल तो नहीं ?….यै ब्लैकमनी कहीं दल बदल के खेल के लिए तो नहीं ?….हजारों सवाल हैं जो इस वक्त झारखंड के सियासी गलियारे में तैर रहे हैं। खबर तो ये है कि कांग्रेस के जिन तीन विधायकों के पास से करोड़ों मिले हैं, उनके कोलकाता जाने की कानों कान खबर किसी को नहीं थी। लिहाजा कोलकाता पुलिस इस मामले में जितनी जांच कर रही है….कांग्रेस पार्टी भी उससे दोगुनी रफ्तार से जांच में जुटी है।

दरअसल शनिवार की शाम को झारखंड के तीन विधायक कोलकाता के हावड़ा में नोटों के जखीरे के साथ गिरफ्तार हुए थे।

इन विधायकों में नमन विक्सल कोंगाडी, डा इरफान अंसारी और राजेश कच्छप शामिल है। इनके पास से बड़े पैमाने पर रुपये देखकर पुलिस भी दंग रह गई। पूछताछ में इन्होंने अभी तक नहीं बताया है कि यह रुपये किसके हैं, कहां से लेकर आ रहे थे।

हैरानी की बात है कि झारखंड के मौजूदा मानसून सत्र के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय अभी रांची में मौजूद हैं। उन्होंने विधायक दल की बैठक में सख्त निर्देश दिया था कि कोई भी विधायक राज्य के बाहर नहीं जायेगा। बावजूद इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप चुपचाप बंगाल की सैर पर निकल गये और वहां करोड़ों रूपये लेकर सड़क पर घूमते हुए धर लिये गये। प्रदेश प्रभारी ने साफ कहा था कि कोई भी विधायक राज्य के बाहर नहीं जायेगा और जायेगा तो उसे पूरी जानकारी देनी होगी।

 कई दिनों से ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि झारखंड कांग्रेस के कई विधायक पार्टी तोड़कर भाजपा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी लाइन से इतर जाकर कुछ विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू को वोट दे दिया था। इसके बाद से ही यह राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। कोलकाता के हावड़ा के रानीहाटी मोड़ पर यह तीनों विधायक रुपये के साथ पकड़े गए हैं। एक गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ है। हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई की है। गाड़ी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल के होने की बात कही जा रही है। इन सभी विधायकों को हावड़ा के पांचाला थाना लाया गया है। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...