देवघर। वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की मनमानी पर सांसद निशिकांत दुबे ने आज बीच सड़क पर ही पुलिस अफसर की क्लास ले ली। पुलिस अफसर वाहन चेकिंग के नाम पर गाड़ियों की चाबियों को जब्त कर रहा था। इधर मामले की जानकारी मिलते ही सांसद निशिकांत दुबे देवघर के टावर चौक पर खुद ही पहुंच गये और नियम विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर तीखी नाराजगी जतायी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर एक वीडियो X पर पोस्ट किया है। वीडियो में निशिकांत दुबे सब इंस्पेक्टर को ट्रैफिक नियम की जानकारी देते हुए कहते दिख रहे हैं कि गाड़ी की चाभी निकालने का अधिकार नहीं है पुलिस को, पुलिस नियम विरुद्ध गाड़ी चलाने वालों का सिर्फ चालान काट सकती है। लाइसेंस और गाड़ी का पेपर भी चेक करने का अधिकार उन्हें नहीं है, लेकिन सांसद के साथ सब इंस्पेक्टर हुज्जतबाजी करते नजर आ रहा है। जिसके बाद सांसद निशिकांत दुबे ने ट्रैफिक डीएसपी आलोक रंजन को फोन लगाकर शिकायत की और नियम विरुद्ध चल रही कार्रवाई को तुरंत रोकने को कहा।

जानकारी के मुताबिक देवघर ट्रैफिक पुलिस टावर चौक पर चेकिंग चला रही थी, इस दौरान कई गाड़ियों की चाभी भी जब्त किया जा रहा था। इसी दौरान भाजपा के सीनियर लीडर रास्ते से गुजर रहे थे। चेकिंग के नाम पर पुलिस ने उनकी भी गाड़ी रोकवा ली और उनकी भी बाइक की चाभी ले ली। जिसके बाद नाराजगी जताते हुए भाजपा नेता ने सीधे सांसद निशिकांत दुबे को फोन लगा दिया। घटना के बाद तुरंत निशिकांत दुबे टावर चौक पहुंच गये। सांसद को देखते ही चेकिंग के नाम पर परेशान हो रहे युवाओं की भीड़ सांसद के पास पहुंच गयी और पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताने लगे। सांसद ने इस दौरान सब इंस्पेक्टर को बुलाकर नियम विरुद्ध कार्रवाई पर फटकार लगा दी। इस दौरान पुलिसकर्मी की तरफ से ये दलील दी गयी, कि अगर चाभी नहीं निकालेंगे, तो गाड़ीवाले रूकते नहीं है। जिसके बाद सांसद ने कहा कि अगर पुलिसकर्मी नहीं है, तो मुख्यमंत्री को बोलिये की पुलिस की बहाली करें, लेकिन इस तरह से नियम विरुद्ध कार्रवाई ना करें।

इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि देवघर पुलिस इन दिनों वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता को प्रताड़ित करने में लगी हुई है। मोटर व्हीकल एक्ट और माननीय सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट गाइडलाइंस है कि वाहन चेकिंग करते समय गाड़ी की चाभी नहीं लेनी है, इसके बावजूद देवघर पुलिस मनमानी कर रही है और विरोध जताने पर एफ़आइआर कर रही है। देवघर पुलिस के इस कृत्य की हम निंदा करते हैं। झारखंड के पुलिस महानिदेशक से अनुरोध है, वे पुलिस की मनमानी पर रोक लगाएं… अन्यथा भाजपा इसके विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने पूरे मामले पर कटाक्ष करते हुए X पर लिखा है कि झारखंड सरकार की अंधेरगर्दी चल रही है। मैं रोड कमेटी का अध्यक्ष हूँ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत सरकार ने उन्हें अधिकृत किया है। मेरे सामने देवघर के टॉवर चौक पर पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली। लड़कों से गाड़ियों की चाभी ले ली गयी, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से DGP भी गाड़ी की चाबी नहीं ले सकते, उलटे FIR भी कर दी गयी। कमेटी की आवश्यक बैठक12 जनवरी को रखने का मैंने आदेश दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...