खूंटी: झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा के दिग्गज उम्मीदवार कल से ही नामांकन दाखिल करना शुरू कर चुके हैं। कल जहां गीता कोड़ा ने दाखिल किया था, तो वही आज अर्जुन मुंडा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे

इधर नामांकन से पहले अर्जुन मुंडा अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे, उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है किमां प्रेरणा है, मां मेरी शक्ति है, मां मेरी ऊर्जा है, मां मेरी साहस है, हिम्मत है, ताक़त है।जब भी उससे मिलता हूँ, सारी थकान दूर हो जाती है। प्यार से पुचकार कर जब वो पूछती हैं दिनभर ज़्यादा काम था क्या? थक तो नहीं गया, कुछ खाया अर्जुन??? 

आपको बता दें कि झारखंड में पहले चरण की चार संसदीय सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा तथा पलामू में चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इन चारों सीटों में तीन सीटें सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा एसटी के लिए आरक्षित हैं, जबकि पलामू एससी के लिए आरक्षित है।

इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है। चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। वहीं, 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इन चारों सीटों पर 13 मई को मतदान होना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...