नयी दिल्ली। पीएम मोदी जैसे ही एक प्रदर्शनी में पहुंचे, वहां मौजूद छोटे बच्चे उन्हें देखकर खुश हो गए और पास जाकर पीएम को नमस्ते कहा. इसके बाद पीएम ने बच्चों के साथ प्रदर्शनी का दौरा किया और बच्चों द्वारा की गई पेंटिंग को भी देखा. यहां पीएम ने बच्चों से पूछा कि मोदी जी को जानते हो आप? इस पर बच्चों ने कहा, “हां, हमने आपको टीवी पर देखा था.”। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के लॉन्च के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन से पहले एक प्रदर्शनी का दौरा किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने छोटे बच्चों से भी बातचीत की. दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम पुराने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी का दौरा करने का वीडियो पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा – “मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है।” इसी दौरान बच्चों से जब पीएम ने पूछा- मोदी जी को जानते हो आप? तो बच्चों के जवाब सुनकर पीएम मुस्कुराने लगे। इसके बाद पीएम ने बच्चों के साथ प्रदर्शनी का दौरा किया और बच्चों द्वारा की गई पेंटिंग को भी देखा।

इससे पहले जब बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया 27 जून 2022 को अपने परिवार को लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे उस वक्त भी उनकी आठ साल की बेटी अहाना फिरोजिया से पीएम ने कुछ इसी प्रकार का सवाल किया था। पीएम मोदी ने भाजपा सांसद की बेटी अहाना से प्रश्न किया कि क्या वह जानती हैं कि ‘मैं कौन हूं।’ इस पर बच्ची ने कुछ ऐसा जवाब दिया। जिसे सुनकर प्रधानमंत्री हंस पड़े। बच्ची ने जवाब दिया कि, “हां, आप मोदी जी हैं। मैं आपको जानती हूं और मैं आपको टीवी पर देखती हूं!”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...