पटना। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर टूटा है। सारण में 11 लोगों की मौत हो गयी है। ये मौत जिले के मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र में घटी है। जबकि कई बीमार लोग अस्पताल में इलाजरत हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, सूत्रों के हवाले से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है। पटना में विपक्षी दलों ने सदन से लेकर सड़क तक शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्षी दलों ने शराबबंदी और शराब से हो रही मौतों को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी दलों के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में एक बार फिर गुस्से से लाल हो गए। सदन में अपना आपा खोते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- क्या हो गया, क्या हो गया… अरे झूठ बोलते हो… जहरीली शराब…। नीतीश कुमार के सदन में गुस्से से लाल होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें नीतीश गुस्से से तमतमाए नजर आ रहे हैं।

विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में उन्होंने BJP विधायकों की तरफ इशारा किया और कहा- क्या हो गया, ए, चुप हो जाओ। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से BJP विधायकों में काफी नाराजगी है। उन्होंने मांग की है कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ 15 मिनट के लिए स्थगित हो गई।

हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हुई है। बीजेपी विधायक नीतीश की माफी की मांग पर अड़े हैं। वेल में आकर भाजपा विधायक हंगामा कर रहे हैं। ताली बजाते हुए मुख्यमंत्री माफी मांगों, नीतीश कुमार होश में आओ के नारे लगा रहे हैं। सदन में हंगामा लगातार जारी है। विधायकों को बीजेपी विधायक बोलने नहीं दे रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...