रिंकू सिंह (54) और नितीश राणा (57 नाबाद) के अर्धशतक की बदौलत कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत से कोलकाता ने प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है। साथ ही 2012 के बाद कोलकाता ने चेपॉक किला फतह किया है। वहीं, चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा और अन्य टीमों के मैच पर निर्भर होना होगा।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (1) आउट हो गए। तीसरे ही ओवर में वेंकटेश (9) का विकेट गिरा। पांचवें ओवर में केकेआर ने जेसन रॉय (12) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रिंकू सिंह और राणा के बीच 99 रन की साझेदारी ने टीम को जीत की राह दिखा दी। राणा ने नाबाद 57 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 54 रन बनाए। दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले एक धीमी विकेट पर हमेशा की तरह ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने अच्‍छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। कॉनवे 30 रन बनाकर आउट हुए। गायकवाड़ ने 17 रन का योगदान दिया। चेन्नई के स्‍टार तो शिवम दुबे रहे, जिन्‍होंने 34 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए। जडेजा ने 20 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी की बात करें तो चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट चटकाए। विभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...