Veteran Congress leaders and half a dozen MLAs reached Delhi to join BJP.

पॉलिटिक्स ब्रेकिंग: लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से पार्टी नेताओं का आना जाना लगा हुआ है उससे पार्टी नेताओं की नाराजगी समझी जा सकती है। परंतु ये मामला और भी संगीन हो जाता है जब पार्टी के दिग्गज नेता पुरानी पार्टी को छोड़ने लगे, जिन्होंने जीवन भर अपने को किसी खास पार्टी के लिए समर्पित कर दिया हो।

दिग्गज वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई विधायक रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. विधायकों की संख्या आधा दर्जन है और सभी विधायक कमलनाथ के करीबी बताए जा रहे हैं. दिग्गज नेता के करीबी सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि इनमें से तीन विधायक छिंदवाड़ा से हैं, जबकि इस क्षेत्र से अन्य तीन विधायक दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं.

छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक कमलनाथ पूर्व में राज्य के सीएम रह चुके हैं.पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं वो फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. कुछ कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि कमलनाथ के वफादार और पूर्व राज्य मंत्री लाखन घनघोरिया भी उनके साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...