Health Tips: आंधी-तूफान में बढ़ सकता है अस्थमा अटैक? मौसम बन सकता है विलेन, थंडरस्टॉर्म अस्थमा के मरीज किन बातों का रखें ख्याल

Thunderstorm Trigger Asthma Attack: आंधी-तूफान और आसमान से बिजली की गिरने वक्त होने वाली गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर कई लोग डर और घबरा जाते हैं, लेकिन क्या यह आपको बीमार भी कर सकता है? हाल ही में सामने आई एक स्टडी रिपोर्ट में इसका जवाब हां में दिया गया है। स्टडी के दौरान "थंडरस्टॉर्म अस्थमा" नाम के दुर्लभ घटना को देखा गया।

इसमें कहा गया है कि कई हालातों में तूफान सच में अस्थमा के दौरे को ट्रिगर कर सकता है। तेज आंधी आई. तूफानी हवाओं की वजह से कई इलाकों में धूल के कण बढ़ गए। इससे कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में अस्थमा और सांस की दूसरी बीमारियों के मरीज आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आंधी के कारण ‘थंडरस्टॉर्म अस्थमा’ के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है. आइए पहले जानते हैं कि ‘थंडरस्टॉर्म अस्थमा क्या होता है.

थंडरस्टॉर्म अस्थमा’ एक ऐसी कंडीशन है जिसमें आंधी के बाद हवा में अचानक से एलर्जी पैदा करने वाले कणों की मात्रा बढ़ जाती है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी, खांसी, सीने में दर्द और घरघराहट जैसे परेशानी हो सकती है. अस्थमा के मरीजों में ये लक्षण बढ़ सकते हैं. खासतौर पर बच्चों और अस्थमा के बुजुर्गों मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. डॉ. भरत का कहना है कि आंधी के बाद थंडरस्टॉर्म अस्थमा की समस्सया बढ़ सकती है. ऐसे में बचाव जरूरी है.

किसको है ज्यादा खतरा

थंडरस्टॉर्म अस्थमा के कारण उन लोगों को ज्यादा परेशानी है जो पहले से अस्थमा और सांस की समस्या से पीड़ित हैं. जिन लोगों को धूल-मिट्टी, महीन कचरे के कणों से दिक्कत होती है. जो लोग हार्ट के मरीज हैं उनकी परेशानी भी बढ़ सकती है. गर्भवती महिलाओं की सेहत पर भी इसका असर पड़ सकता है.

वातावरण में धूल- मिट्टी बढ़ने के बाद सांस संबंधी परेशानी बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि धूल के कण सांस के जरिए फेफड़ों में जाते हैं और एलर्जी का कारण बनते हैं. जिनको पहले से ही सांस की कोई बीमारी है तो ऐसे मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है. फिलहाल अगर आगे भी अगर मौसम इसी तरह खराब होता है तो समस्या और भी बढ़ने का खतरा है. ऐसे में जरूरी है कि पहले से ही बचाव करें.

बचाव के लिए क्या करें

अगर बाहर जाना जरूरी हो तो मास्क पहनें

अपनी अस्थमा की दवाएं हमेशा साथ रखें.

बुजुर्ग मरीज बाहर जानें से पहले सावधानी बरतें.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story