उत्तर प्रदेश कैडर के IPS ऑफिसर दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, पुलीस विभाग में शोक की लहर

लखनऊ। आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस खबर के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। दीपक रतन वर्तमान में CRPF के IG थे। इनकी पोस्टिंग नॉर्थ सेक्टर में IG एडमिन के रूप में थी। दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। और अपनी बैचमेट आईएएस अधिकारी कामिनी चौहान से लव मैरिज की थी। इस समय दोनों केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। कामिनी चौहान रत्न मेरठ में पहली महिला डीएम रही हैं।

तीन डाक्टर हिरासत में: NEET पेपर लीक की आंच डाक्टरों पर, तीन डाक्टरों को लिया गया हिरासत में, मचा हड़कंप

Related Articles

close