UPA के विधायक आज फिर जायेंगे घूमने…. राजभवन के एक्शन के बाद बनेगी नयी प्लानिंग ..CM हेमंत बोले- अफवाहों पर ध्यान ना दें

रांची। ना राजभवन ने इस्तीफा देने को कहा है!…और ना चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है !….फिर भी झारखंड की राजनीति में भागमभाग क्यों मची है ? ये समझ से परे है। कभी बंगाल जाने की बात हो रही है, तो कभी छत्तीसगढ़ आने की खबर … लेकिन जब ना तो इस्तीफा हुआ है और ना ही फ्लोर टेस्ट की बात सामने आयी है, तो फिर बार-बार मीटिंग…और रिसार्ट पालिटिक्स की शुरुआत हर किसी को हैरान कर रहा है। शनिवार को लतरातू डैम का घंटों सैर करने के बाद अब खबर है कि आज संडे भी विधायक फूल मस्ती के मूड में होंगे।

जानकारी है कि आज भी विधायकों को टूर पर ले जाया जा सकता है। इससे पहले झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायक शनिवार को खूंटी के लतरातू डैम से घूमकर शाम को रांची लौट आये। अब आज भी विधायकों को फिर किसी और जगह की सैर करायी जा सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधायकों की बैठक में कहा कि हमें कोई छत्तीसगढ़ भेज रहा है, तो कोई बंगाल भेज रहा है. हमें एकजुट रहना है. अफवाहों पर ध्यान न दें।

इन सब के बीच शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बयान आया है। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। भाजपा आदिवासी-मूलवासी विरोधी है। भाजपा कभी नहीं चाहती कि यहां के आदिवासी-मूलवासी यहां राज करें। यें बातें राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को भंडारीदह में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं। भंडारीदह में आयोजित अपने अनुज शहीद गणेश महतो के शहादत दिवस समारोह में भाग लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा सरकार को अस्थिर करने की एक साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग सभी यूपीए गठबंधन के लोग एकजुट हैं। सरकार को कहीं से कोई खतरा नहीं होगा. सरकार आगे भी निरंतर गति से चलेगी। इससे पूर्व उन्होंने गणेश महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Related Articles