पलामू। पुलिस ने ऐसे शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी में वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने वर्दी गैंग के चार लूटेरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस गैंग ने कई लोगों को अब तक अपना शिकार बनाया है। पुलिसर ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, कई जिंदा कारतूस, पुलिस की वर्दी और टॉर्च सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों का नाम शमशाद अंसारी, अखिलेश भुइयां, मुख्तार अंसारी और नवीन उर्फ चितरंजन सिंह को गिरफ्तार किया है। ये सभी किसी वारदात की योजना बना रहे थे, उसी दौरान पहुंची पिपराटांड़ थाना की पुलिस टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। सभी अपराधी काफी शातिर हैं, जो लगातार सड़क लूट कांड की घटना को अंजाम दे रहे थे। ये पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को चकमा देते थे और शिकार बनाते थे।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश पुलिस की वर्दी में सड़क पर खड़े रहते थे। वहीं आने-जाने वालों को रोकते, उनके पास मौजूद सामानों को जांच के नाम पर अपने कब्जे में लेते और सामान के साथ फरार हो जाते थे। एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार शमशाद अंसारी हत्या का आरोपी है और अखिलेश भुइयां पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस को आरोपियों से कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...