नवगछिया । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो, महिलाओं को निर्वस्त्र करने वाले अपराधियों को फांसी दो , महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मोदी – योग और बिरेन सरकार की खुल गई पोल -बोल रे साथी हल्ला बोल, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा है, महिलाओं की मान सम्मान इज्जत आबरू की रक्षा के लिए आगे बढ़ो!आदि प्रमुख नारों के साथ जोरदार आवाज बुलंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रतिरोध मार्च वैशाली चौक होते हुए शहर के मुख्य बाजार, महराजी चौक, मखातकिया चौक पहुंच कर पुनः वापस होते हुए वैशाली चौक पहुंच कर प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया

प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए वक्तताओं ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर कई किलोमीटर तक नंगा घुमाया गया एवं उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया मणिपुर की पुलिस पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन को दबा दिया जाता है दूसरी तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह चुप हैं

मणिपुर में महिलाओं पर जारी हिंसा के जिम्मेवार मुख्य मंत्री बिरेन सिंह एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अविलंब बर्खास्त करो !

वक्ताओं ने कहा कि जिन -जिन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है उन राज्यों में महिलाओं की इज्जत आबरू को खुलेआम लूट लिया जाता है ,योगी राज में महिलाओं को रातों रात जिंदा जलाया जाता है, मध्यप्रदेश में भाजपा नेता ने आदिवासी समुदाय के माथे पर खुले आम पेशाब कर रहे हैं इस आतंक के खिलाफ जोरदार आंदोलन खड़ा करना होगा एवं भाजपाईयों के बढ़ते मनोबल को नस्तनाबुद करना होगा!

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड बिंदेश्वरी मंडल एवं आरवाईए के राज्य सह सचिव कॉमरेड गौरी शंकर राय ने संबोधित किए

प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड बिंदेश्वरी मंडल, नवगछीया प्रखंड सचिव कॉमरेड रामदेव सिंह, आरवाईए के राज्य सह सचिव कॉमरेड गौरी शंकर राय,ऐपवा जिला सचिव कॉमरेड रेणु देवी , ग्राम पंचायत पुनामा प्रताप नगर पंचायत की सरपंच नीतू देवी, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य आशुतोष कुमार यादव, शुशील भारती, शिकेंद्र यादव, बिहारी शर्मा, रविंद्र मिश्र, जयप्रकाश शर्मा, अशोक मंडल, रंजू देवी, गीता देवी, सविता देवी, चंद्री देवी, मोहन यादव, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे!

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...