राहुल दास की रिपोर्ट

पाकुड़: 5वां आदिवासी सोहराय महापर्व मिलन समारोह पाकुड़़ पुलिस केन्द्र में धुमधाम से मनाया गया। इस मिलन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने फीता काट आदिवासी सोहराय महापर्व मिलन समारोह- 2024 का विधिवत शुभारम्भ किया। साथ ही महापर्व की सभी विधि का अनुपालन करने के साथ- साथ वृक्षारोपण भी किया।

आयोजित मिलन समारोह में आदिवासी सांस्कृतिक कलाकृतियों एवम कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आदिवासी सोहराय महापर्व मिलन समारोह को यादगार पल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। पाकुड़ पुलिस परिवार के लगभग सभी सदस्य इस आदिवासी सोहराय महापर्व मिलन समारोह- 2024 का हिस्सा बने।

इन्स्पेक्टर गोपाल कृष्ण यादव ने इस पहापर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही डीएसपी प्रशिक्षु अजय आर्यन ने सम्बोधन के दौरान बहुत ही बारीकी से समारोह की थीम आधारित पाठ्यक्रम आदि को शैक्षणिक अवधि की तजरुबा/ अनुभव को साझा किया। वही इस आयोजित आदिवासी सोहराय महापर्व मिलन समारोह-2024 के बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने प्रकृति की लगाव से जुड़े इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधन के दौरान कहा कि यह महापर्व आपसी भाईचारा कायम करने के अलावे नई पीढ़ी को एक नया आयाम देने का माध्यम और समाजिक स्मृति की वजूद को आम-जनों में मिलन की प्रतिक का संदेश लोगों के हृदय में गुंजायमान करती है।

तत्पश्चात सभी पुलिस के अधिकारी आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक नया आयाम स्थापित करने का मिशाल पेश किया। मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, डीएसपी प्रशिक्षु अजय आर्यन, थाना प्रभारी सह- पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, पाकुड़़ मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सत्येन्द्र यादव के अलावे लगभग सभी थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी अन्य मौजूद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...