पटना। रिश्वत के पैसे से रेस्टोरेंट का बिल जमा कराने के मामले में दो पुलिसकर्मियों की छुट्टी हो गयी। दोनों को पटना एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने मदद के नाम पर एक फरियादी से खर्चा पानी मांगा और फिर खाने का बिल भरवाया। दरअसल फरियादी पुलिसकर्मियों से एक मामले में FIR दर्ज करने को कह रहा था। लेकिन पुलिस मामले में टालमटोल कर रहे थे।

दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिये गये हैं। सिपाही बब्लू कुमार और विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर लगे आरोपों की जांच चल रही है। अगर ये आरोप सही पाया गया तो दोनों पर बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जायेगी। दरअसल रवि नाम का एक NRI पटना घुमने आया था। रवि अपनी पत्नी और बच्चे के साथ फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में रुके हैं। पटना जंक्शन से गुरुद्वारा जाने के लिए ऑटो लिया था, जो जेपी गंगा पथ पर बैग लेकर भाग गया था।

शिकायत में बताया गया कि बैग में 27 हजार कैश, स्मार्ट घड़ी, पत्नी और बच्चे के कपड़े आदि सामान थे। NRI ने मामले की सूचना कोतवाली थाने की पुलिस की दी, लेकिन वहां से बुद्धा कॉलोनी थाने भेज दिया गया। थाने पहुंचने पर रवि बात्रा को इधर इधर भटकाया जाने लगा। शिकायत दर्ज करने में भी आनाकानी की गयी। काफी मशक्कत के बाद रात 11 बजे मामला दर्ज किया गया।

इस मामले में जहां दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गयाहै, वहीं थाना प्रभारी से जवाब मांगा गया है। एसएसपी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, विभागीय जांच के आधार पर कार्रवाई आगे की जायेगी। वहीं पीड़ित की शिकायत पर भी पुलिस जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...