“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” के माध्यम से किन-किन योजनाओं का मिलेगा लाभ, जाने पूरा डिटेल….

रांची: झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ आज यानी 12 अक्टूबर को किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ गिरिडीह के झंडा मैदान में किया। कार्यक्रम की शुरूआत के पहले दिन रांची जिला के 16 प्रखंडों के प्रखंड एवं पंचायत मुख्यालय में किया जाएगा। रांची नगर निगम क्षेत्र के 2 वार्ड में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

राजभर में आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर और दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार कर शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आम जनों को दिया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे।

इन योजनाओं को गति देने का लक्ष्य

इस आयोजन के जरिए आम नागरिकों को झारखंड सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नए ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ आवेदन प्राप्त कर जांच उपरांत दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना। 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करना। धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना।

वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया/शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles