देवरिया। नेताजी के साथ मुर्गा पार्टी कर रहे तीन पुलिसकर्मी नप गये हैं। मामला यूपी के देवरिया का है। तीनों कांस्टेबल 16 दिसंबर की रात 9 बजे के आसपास अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बजाय पार्टी कर रहे थे और दावत का आनंद ले रहे थे।”जिन पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है, उन पर सपा नेताओं के साथ पार्टी करने का आरोप था. सर्किल ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर एसपी संकल्प शर्मा ने तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है।

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, “कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश सिंह और कांस्टेबल आकाश गुप्ता अपनी ड्यूटी टाइम पर कतरारी चौराहे पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक सपा नेता के साथ खाना खा रहे थे। तीनों को सर्किल ऑफिसर (सदर) श्रेयश त्रिपाठी ने गुप्त सूचना पर पार्टी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।” एसपी ने बताया, “जांच में घर उस राजनेता का पाया गया, जो आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है।”

सुरौली थाना क्षेत्र के कतरारी गांव निवासी शैलेंद्र यादव नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार हैं. उन्होंने 16 दिसंबर को अपने घर पर मुर्गा पार्टी रखी थी. बृजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता ड्यूटी के दौरान पार्टी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. जानकारी के मुताबिक, एसपी को कहीं से भनक लगी थी कि बृजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता ड्यूटी के दौरान पार्टी कर रहे हैं. कप्तान ने तत्काल जांच के निर्देश दिए और यह मामला पूरी तरह से सही पाया गया. फिर सख्त एक्शन लेते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...