Jamshedpur’s daughter Anushka Kashyap hoisted the flag in Delhi in the CII National Work Skills Competition.

जमशेदपुर। टाटा स्टील की अप्रेंटिस प्रशिक्षु से हाल ही में स्थाई हुई अनुष्का कश्यप ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित 34 वे सी आई आई नेशनल वर्क स्किल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर शहर और टाटा स्टील कंपनी दोनों का नाम रोशन किया है l अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं टाटा स्टील एस एन टी आई के शिक्षक श्री मिथुन अधिकारी को दिया है। फरवरी 2023 में कोलकाता में संपन्न सी आई आई ईस्टर्न रीजन वर्क स्किल प्रतियोगिता में भी अनुष्का ने टाटा स्टील के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था l

अपने पिता को प्रेरणा स्रोत मानने वाली अनुष्का बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की रही है। अनुष्का ने बताया कि बिना किसी ट्यूशन के इसने ट्वेल्थ तक की पढ़ाई अपने पिता के मार्गदर्शन में ही किया है। इसकी प्रारंभिक शिक्षा डी ए वी एन आई टी से हुई है 10th बोर्ड में इसने 95.6% मार्क्स लाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया था l


आदित्यपुर एलाईट टावर की रहने वाली अनुष्का के पिता श्री बृजेश कुमार राय मध्य विद्यालय करनडीह के शिक्षक हैं माता बबीता राय गृहणी है ,एक छोटी बहन है जो डी ए वी बिस्टुपुर मैं पढ़ रही है l

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...