रांची। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को लगातार दूसरे दिन धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 20 लाख रूपये की डिमांड की है। एयरपोर्ट आथिरिटी को मैसेज भेजकर धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि अगर 20 लाख रूपये नहीं दिये गये तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जायेगा। धमकी देने वाले ने कहा है कि एयरपोर्ट में पहले से ही बम रखा हुआ है। इस बात धमकी मैसेज के जरिये दी गयी है।

इससे पहले कल भी एयपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद CISF ने मोर्चा थाम लिया था। डाग स्कावाड और बम निरोधक दस्ता की जांच में कल कहीं भी बम नहीं मिला था। कल कॉल के जरिये धमकी मिली थी, आज मैसेज के जरिये धमकी भेजी गयी है।

कल मिली धमकी के बाद मामला भी दर्ज किया गया था। इससे पहले जांच में ये जानकारी आयी थी कि बिहार के नालंदा से किसी ने रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। उस धमकी के 24 घंटे बाद फिर से मैसेज भेजकर बम धमाके की चेतावनी दी गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...