“पैर में दिक्कत है, डाक्टर बोला है थोड़ा दारू पीना, तभी चल पाऊंगा” शराब पीकर हाफ पेंट मं ही स्कूल पहुंच गया हेडमास्टर, फिर कहने लगा…

"I have a problem with my leg, the doctor told me to drink some alcohol, only then I will be able to walk" The headmaster reached school in half pants after drinking alcohol, then he said...

“मेरा थोड़ा पैर में दिक्कत है, डॉक्टर ने रोज 100-200 ग्राम पीने के लिए कहा है, तभी चल पाऊंगा, इसलिए मजबूरी में पीया हूं” दारू पीकर एक मास्टर साहब हाफ पेंट में ही स्कूल आ गये। मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के रूपपुर प्राथमिक विद्यालय का है।

 

यहां के प्रधानपाठक मनमोहन सिंह शराब के नशे में, केवल हाफ पैंट और ‘बोल बम’ लिखे भगवा कपड़े पहनकर स्कूल पहुंच गए। नशे में होने के बावजूद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेडमास्टर को क्लासरूम की मेज पर पैर रखकर आराम करते और फिर बच्चों को पढ़ाते हुए देखा जा सकता है।

 

जब ग्रामीणों ने उनसे नशे में आने का कारण पूछा, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा— “मेरा इलाज चल रहा है, पैर में फ्रैक्चर है। डॉक्टर ने दवाई के रूप में रोज 100-200 ग्राम पीने को कहा है, तभी चल पाऊंगा।”ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। प्रधानपाठक कई बार शराब के नशे में विद्यालय आ चुके हैं।

 

विद्यालय में 40 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और यहां सिर्फ दो शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से एक यही प्रधानपाठक हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय पालन न करने और नशे में आने की वजह से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

 

शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, शराब पीकर विद्यालय आने के मामले में प्रधानपाठक के खिलाफ पहले भी दो बार कार्रवाई हो चुकी है और दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद सुधार नहीं होने पर अब वाड्रफनगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर जायसवाल ने उन्हें अंतिम चेतावनी का नोटिस दिया है।

Related Articles