इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर महिला ने सिपाही को फंसाया, लुटेरी दुल्हन ने फिर ऐसे लगाया जवान को लाखों को चूना, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर। खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर युवती ने सिपाही को पहले तो प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी के बाद प्यार का मजाक बना डाला। मामला यूपी के कानपुर का है। फजलगंज थाने में तैनात एक सिपाही की फेसबुक पर शिवांगी नाम की लड़की से दोस्ती हुई। शिवांगी ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया था। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसी बीच उसने सिपाही से शादी की बात कही. इस पर वह राजी हो गये।
यही से फर्जीवाड़ा का खेल शुरू हो गया है। शादी में कार देने के लिए उसने कांस्टेबल से 6 लाख रुपये से ज्यादा ले लिए। एक रात जब सिपाही घर आया तो उसने देखा कि घर में उसकी पत्नी के साथ कोई और भी है। इस पर उसे शक हुआ तो उसने जानकारी जुटानी शुरू कर दी। कांस्टेबल के मुताबिक, शादी से पहले लड़की ने बताया था कि उसने अभी ज्यादा पैसे नहीं बचाए हैं। आपका परिवार आपकी शादी में आपको स्कॉर्पियो देना चाहता है, तो अगर आप कुछ पैसे जोड़ दें तो हम दोनों मिलकर स्कॉर्पियो खरीद सकते हैं। स्कॉर्पियो रहेगी तो आपके पास रहेगी।
इस पर सिपाही ने सोचा कि ठीक है, शादी के बाद ही कार मिलेगी. इसलिए उन्होंने शिवांगी को 6 लाख 30 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद शादी की तारीख तय हुई, लेकिन, शादी में स्कार्पियो नहीं मिली। इस पर उन्होंने सवाल पूछा तो जवाब मिला कि कार बुक हो गई है। अभी भी वेटिंग है इसलिए नहीं मिल पाया है। इन सबके बीच दोनों शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे।
सिपाही ने कानपुर में कमरा लिया और उसके साथ रहने लगा. एक दिन शिवांगी ने उसे बताया कि उसका ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया है। इसलिए उसे जाना ही होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके पास आती रहूंगी.’ सरकारी नौकरी समझकर सिपाही मान गया। लेकिन शिवांगी हरकतों से सिपाही को शक हो गया।
जानकारी के दौरान सिपाही को पता चला कि शिवांगी की पहले भी एक शादी हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं. उसने उसे धोखा देने के लिए ही उससे शादी की थी। इसके बाद सिपाही ने नजीराबाद थाने में धोखाधड़ी कर शादी करने की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस की जांच की गई तो पता चला कि महिला इनकम टैक्स इंस्पेक्टर नहीं है। उसकी पहले भी शादी हो चुकी है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।