गुमला। झारखंड के गुमला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बिशुनपुर में बॉक्साइट माइंस में चलने वाले ट्रक ड्राइवरों ने वारदात को अंजाम दिया है।ट्रक ड्राइवर और उसके दोस्त ने एक सप्ताह पहले एक नाबालिग को अपने ट्रक में बैठाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि ट्रक ड्राइवर को वह जानती थी। दीपावली में युवती अपने नानी के घर आ रही थी। इसी बीच ड्राइवर ने फोनकर नाबालिग को बॉक्साइट माइंस घूमने के बहाने शाम में अपने ट्रक में बैठा लिया ।

इसके बाद चलते ट्रक में ही नाबालिग से दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग को कुजाम बॉक्साइट माइंस ले गया, जहां चालक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

इस दौरान दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, घर पहुंचकर नाबालिग ने घटना की जानकारी परिजन को दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन कर ट्रक ड्राइवर को उसके घर से और उसके दोस्त इनामूल को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...