धनबाद । आईआईटी आईएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ रविवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से धनबाद पहुंचेंगे। माननीय उपराष्ट्रपति का शाम 4:40 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर आगमन निर्धारित है। बरवाअड्डा हवाई अड्डे से माननीय उपराष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से संध्या 6:00 बजे सड़क मार्ग से काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

माननीय उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री कमलाकांत गुप्ता ने सुरक्षा, विधि एवं शांति व्यवस्था के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार कार्यक्रम स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल व सेक्टर पुलिस ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार, लोअर ग्राउंड के तीनों प्रवेश द्वार, कार्यकारी विभाग के बिल्डिंग गेट, पोस्ट ऑफिस, एटीएम बिल्डिंग, हेल्थ सेंटर जाने वाली मोड, गेस्ट हाउस, नो एंट्री चौराहा, यूजीसी कॉलोनी, सेंट्रल लाइब्रेरी, हेरिटेज बिल्डिंग, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, पुराना व्याख्यान हाल, साइंस बिल्डिंग सहित पूरे आईआईटी आईएसएम परिसर में दंडाधिकारी एवं पुलिस की मौजूदगी रहेगी।

इसके अलावा पार्किंग स्थल, पेनमेन ऑडिटोरियम, कारकेड रखरखाव, सभागार के प्रवेश द्वार, सभागार में टेंट के पास, सभागार के निकासी द्वार, मुख्य द्वार, सेफ हाउस, हॉस्पिटल के पास भी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए है।

माननीय उपराष्ट्रपति का स्वागत उपायुक्त श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, आईआईटी आईएसएम के चेयरमैन प्रोफेसर प्रेम व्रत, निदेशक प्रोफेसर जीके पटनायक, उपनिदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार करेंगे।

साथ-साथ बरवाअड्डा हवाई अड्डा से आईआईटी आईएसएम तक जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनकी प्रतिनियुक्ति बरवाअड्डा हवाई अड्डा, बरवाअड्डा हवाई अड्डा से प्रभातम मॉल, प्रभातम मॉल से बस स्टैंड, बस स्टैंड से रणधीर वर्मा चौक तथा रणधीर वर्मा चौक से आईआईटी आईएसएम तक रहेगी।

हवाई अड्डा में हेलीकॉप्टर की सुरक्षा, रनवे, मुख्य द्वार और पार्किंग में सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हवाई अड्डा के चारों दिशा में पड़ने वाले 15 ऊंचे इमारत, वॉच पावर एवं दर्शक दीर्घा में पुलिस बल तैनात रहेगा।

बस स्टैंड से रणधीर वर्मा चौक के बीच एशियन जालान हॉस्पिटल के गेट, इंडियन ऑयल पंप, सिटी सेंटर चौराहा, कंबाइंड बिल्डिंग, पुराना आयकर कॉलोनी, यार्क बार, डॉक्टर कॉलोनी जाने वाले गली, होटल लक्सस इन, धनबाद क्लब, गोल्फ ग्राउंड जाने वाले मोड़ पर, नगर निगम कार्यालय, एसएसएलएनटी कॉलेज, वी-मार्ट, वी मार्ट के सामने क्रॉस रोड, रणधीर वर्मा चौक पर पुलिस एवं दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे।

रणधीर वर्मा चौक से आईआईटी आईएसएम गेट के बीच बिजली सबस्टेशन के पास, गोल्फ ग्राउंड मोड़, हनुमान मंदिर, जिला परिषद मैदान, सुभाष चंद्र चौक, जेसी मलिक चौक, पुलिस लाइन गेट के सामने, हाउसिंग कॉलोनी मोड़, डीएसपी विधि व्यवस्था के आवास जाने वाले मोड़, आईएसएम गेट के पास तथा सरायढेला थाना मोड़ पर दंडाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी रहेगी। बरवाअड्डा से किसान चौक तक भी सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे।

कार्यक्रम के समापन के बाद माननीय उपराष्ट्रपति काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

इसके लिए धनबाद मोड़ से लेकर बराकर मोड (बंगाल बॉर्डर तक) दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

चिकित्सीय व्यवस्था के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) को चिन्हित किया गया है। एसएनएमएमसीएच में दंडाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक व सशस्त्र बल मौजूद रहेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

पूरे रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...