पटना:-नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) NMOPS की बिहार इकाई का एक शिष्टमंडल विजय कुमार चौधरी, मंत्री, वित्त विभाग, बिहार से मिला। वित्त मंत्री से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने नई पेंशन योजना की खामियां से अवगत कराया। पुरानी पेंशन योजना से कर्मियों और राज्य सरकार को होने वाले फायदे के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। वित्त मंत्री द्वारा गंभीरता से सारी बातों को सुना गया एवम सकारात्मक रुख अपनाते हुए गंभीरता दिखाई। सोहाद्रपूर्ण वातावरण में हुई वार्ता सकारात्मक रही।

वित्त मंत्री से मिलने जाते nmops के प्रतिनिधिमंडल

मालूम हो की जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मियों को न्यू पेंशन स्कीम के तहत रखा गया है।साथ ही केंद्र सरकार के आदेश से पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया। न्यू पेंशन योजना के अंर्तगत आने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद शेयर बाजार के वैल्यू के अनुरूप पेंशन की राशि तय की जाती है। जो किसी भी कर्मचारी के लाभदायक नहीं होती है। केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बंद करने के बाद भी राज्य सरकार को अपने कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की छूट दे रखी है। पुरानी पेंशन योजना राज्य के कर्मियों को बहाल करने शक्ति राज्य सरकार को प्राप्त है।

देशभर इन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल

1.पश्चिम बंगाल (जहां कभी न्यू पेंशन स्कीम लागू ही नहीं हुई,और OPS लागू है)

2.राजस्थान (NPS से OPS)

3.छत्तीसगढ़ (NPS से OPS)

4.झारखंड (NPS से OPS)

शिष्टमंडल में एनएमओपीएस (NMOPS) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे, महासचिव शशि भूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व पुलिस अनुसचिवीय के संयुक्त सचिव नीरज मिश्रा, उपमहासचिव सज्जन जी झा, संगठन सचिव दिलीप कुमार एवं हंस चौधरी, मीडिया प्रभारी हलवंत सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सूरज कुमार उपस्थित रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...