नई दिल्ली: इंडियन आर्मी ने अग्निपथ योजना के तहत हो रही अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला लिया है। बदलाव के तहत अब सेना में अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) देनी होगी और उसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा।

जबकि अभी तक पहले फिजिकल टेस्ट और उसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। आर्मी ने यह फैसला अग्निवीर भर्ती रैली में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए लिया है। सूत्रों के मुताबिक नई आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली के लिए करीब 15 फरवरी के आसपास से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। अप्रैल 2023 में 200 जगहों पर पहली ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी।

नई भर्ती प्रक्रिया के चरण

  • पहला चरण – ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा
  • दूसरा चरण – फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इसमें बुलाया जाएगा।
  • तीसरा चरण – मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  • चौथा चरण- आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा।
  • पांचवां चरण- डॉक्यूमेंटेशन होंगा।
  • छठा चरण- – ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग।
  • आर्मी का कहना है कि इस बदलाव से रैली में अभ्यर्थियों की तादाद कम होगी और वहां की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो सकेगी।

क्या है योग्यता

• अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ में – 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।

  • अग्निवीर तकनीकी के लिए भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी –
  • विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास जरूरी है।
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर पदों के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो । अंग्रेजी, गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी। – अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास कम से कम 10वीं पास वा
  • सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास कम से कम 8वीं पास । आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
  • उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है।

अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 10 पुल अप्स लगाने होंगे। ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 6 से 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे।

क्यों बदली गई भर्ती प्रक्रिया

आर्मी अफसर ने बताया कि भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव रैलियों में आने वाले हजारों उम्मीदवारों की भीड़ से निपटने के लिए किया गया है। रैलियों की व्यवस्था में आ रही भारी प्रशासनिक लागत और रसद इंतजाम को देखते हुए ऐसा किया गया है। अधिकारी ने कहा कि हजारों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना पड़ता है। मेडिकल स्टाफ भी लगाना पड़ता है। नई चयन प्रक्रिया से भर्ती रैलियों पर आ रहे खर्च में कमी आएगी। प्रशासनिक बोझ कम होगा । साजो सामान भी कम लगाना पड़ेगा।

बता दें कि अब तक 19,000 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं और 21,000 मार्च के पहले सप्ताह से सेना में शामिल होंगे। नए भर्ती नियम 2023-24 के अगले भर्ती चक्र से सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों पर लागू होंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...