शिक्षा जगत में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों के रोटरी क्लब ने किया सम्मानित..राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिप्रा मिश्रा बनी विशिष्ट अतिथि..

जमशेदपुर रोटरी क्लब द्वारा जिले भर में उच्चतर योग्यता रखने वाले शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब द्वारा आयोजित इस विशेष आयोजन का आरम्भ प्रेसीडेंट निभा मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ। सम्मान समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिप्रा मिश्रा विशिष्ट अतिथि थी. कुछ विशिष्ट योग्यता प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल की प्राचार्या प्रमुख थी .

रोटरी अध्यक्ष निभा मिश्रा ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शिप्रा का परिचय देते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में सरकारी स्कूल की छवि में शिप्रा मिश्रा ने काफी सुधार लाया है। उन्होंने डब्बा स्कूल को नयी पहचान दिलाई है। झारखंड को अपनी इस शिक्षिका पर गर्व है जिन्होंने देश भर में झारखंड के जमशेदपुर को अलग पहचान दिलाई । डॉ जूही समर्पिता ने शिप्रा मिश्रा को छात्रों और शिक्षकों का आदर्श बताया और कहा कि हर शिक्षक में जब तक राष्ट्र के निर्माण में समर्पण भाव नहीं होगा तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता।

रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के गणमान्य शिक्षकों में डॉ रीता झा, डॉ समर्पित , संचयता रॉय चौधरी, अंजनी सहाय, विद्या तिवारी , मुख्य रूप से उपस्थित थे . कार्यक्रम का संचालन डॉ मोनिका उप्पल ने किया. उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि उनके कंधों पर पीढ़ियों के निर्माण की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है ।
सचिव गुरप्रीत भाटिया ने आगामी कार्यक्रमों की सूचना देते हुए कहा कि रविवार 11 सितंबर, को रोटरी वेस्ट नगर वासियों को एक अनूठा तोहफ़ा देने वाला है.
वरिष्ठ सदस्य हरलालका , सरिता रूंगटा, अनुपमा सहगल, नीता अग्रवाल, राजीव तलवार, मिथिलेश झा, संजीव सहगल, रजनीश तलवार, आदि की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम बेहद सफल रहा.
इन शिक्षकों को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित
1 राम महतो
JAMSHEDPUR BALIKA VIDHALAY
2 भावना सिंह
DAV MIDDLE SCHOOL
3.संजय साहू
P S LUPUNGDIH
4.हरदीप कौर
GOVT M.S.DHANCHATANI
5.रमाकांत शुक्ला
GOVT.MIDDE SCHOOL, HURLING
6.बिनीता कुमारी सिन्हा
MITHILA H/S SCHOOL
7.ममता कुमारी
JANTA MIDDLE SCHOOL
8. सैटेंग केरकेट्टा
TATA WORKERS UNION SCHOOL
9.चेतना कुमारी
EAST BENGAL COLONY MIDDLE SCHOOL
10. गीता कुमारी
UHS NEW COLONY, ADITYAPUR
.ARDHENDU SEKHAR PATRA
BINAPANI HIGH SCHOOL, DHANCHATTANI
11.जयवंती भेंगरा
MICHAEL JOHN GIRLS HIGH SCHOOL, *GOLMURI