रांची । पुरानी पेंशन योजना के तहत आनेवाले कर्मचारियों का एनपीएस में जमा राशि सेवा में रहते ही वापस मिल जाएगा साथ ही सरकार का अंशदान भी एनएसडीएल वापस करेगा।

पूर्व में विभाग के संकल्प संख्या 126 के तहत इसे लागू किया गया था परंतु उसमें यह शर्त जोड़ा गया था कि राज्य में नई पेंशन योजना लागू होने से पूर्व संबंधित कर्मियों के नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए।

परंतु राज्य सरकार ने पिछले कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि झारखंड में नई पेंशन योजना लागू होने अर्थात 1 दिसंबर 2004 से पूर्व के किसी भी विज्ञापन पर बाद में योगदान करने वाले सभी कर्मचारी पुराने पेंशन के दायरे में आएंगे।

NMOPS/JHAROTEF के अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा

सरकार के इस निर्णय के संदर्भ में कहा कि “राज्य में सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है परंतु विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन बहाल होने से संबंधित कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि केंद्र सरकार तत्काल वापस करने को तैयार है।”

साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया की उन राज्यों के कर्मियों का अंशदान भी तत्काल वापस किया जाए जिन राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू कर दिया है।

इस मांग को लेकर 1 अक्टूबर को देश के लाखों कर्मचारी दिल्ली कुछ करने वाले हैं।

ऐसे में इन कर्मियों का नई पेंशन योजना के तहत जमा राशि तथा सरकार का अंशदान सेवा में रहते ही वापस मिल जाएगा यह इस कैबिनेट के निर्णय से कर्मियों को होने वाला यह विशेष लाभ है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...