मंडला। देश भर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल मतदान चल रहा है। इस दौरान चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान और कर्मचारियों के साथ हादसे की भी खबर है। मध्यप्रदेश के मंडला में जहां शिक्षक की मौत हो गयी, तो वहीं पश्चिम बंगाल और बिहार के जमुई में जवानों की अलग-अलग वजहों से मौत हो गयी। इलेक्शन ड्यूटी में लगे शिक्षक की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मनीराम कांवरे सहायक शिक्षक नकावाल की लोकसभा निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगी हुई थी।

पॉलिटेकनिक टेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना थै। सहायक शिक्षक मनीराम कांवरे भी पॉलिटेकनिक कॉलेज में सामग्री एकत्र कर अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

डॉक्टरों का मानना है कि कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे ने बताया कि इलेक्शन ड्यूटी के दौरान इन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके तुरंत बाद उन्हें जी जिला चिकित्सालय लाया गया और चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना से प्रशासनिक महकमा के हड़कंप मच गया है। एडीएम सहित विभिन्न अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचकर आगे की औपचारिकता पूरी करवा रहे है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...