तमिलनाडु सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। उनके मौत के पीछे कोई और नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त वी के शशिकला का हाथ था। यह जांच रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। आपको बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौत 2016 में हुई थी।

22 सितंबर 2016 को हुई थी जयललिता की मौत

मालूम हो कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत 22 सितंबर 2016 को हुई थी। लंबे समय से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता की मौत की जांच के लिए 5 दिसंबर 2016 को एआईएडीएमके सरकार ने आयोग का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट पेश की गई।

मौत की जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश

2016 में जयललिता की मौत के बाद काफी विवाद हुआ था। मौत की परिस्थितियों के जांच के लिए एक आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट में जयललिता की करीबी और दोस्त वी के शशिकला को दोषी माना है। जस्टिस ए अरुमुगास्वामी आयोग की जांच रिपोर्ट मंगलवार को तमिलनाडु के विधानसभा में पेश किया गया। जस्टिस ने जांच रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कई पहलुओं पर मंथन करने के बाद शशि कला को दोषी माना गया है एवं और भी गहन जांच की सिफारिश की गई है।

शशि कला के अलावा इनका भी हाथ

जांच रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जांच का आदेश शशिकला के अलावा और भी कई शख्स पर किए जाने की सिफारिश की गई है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और चिकित्सा के पेशे से जुड़े के एस शिवकुमार भी दोषी पाए गए हैं। रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्य सचिव राम मोहनराव और चिकित्सकों सहित अन्य के खिलाफ भी जांच की सिफारिश की गई है। विजय भास्कर अन्नाद्रमुक के नेता एवं विधायक भी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...