गोपालगंज/बेगूसराय। वर्षो से शिक्षक बनने का सपना देख रहे शिक्षक आखिर क्यों नौकरी छोड़ने के लिए आमदा है ये समझ से परे है।बीपीएससी पास कर शिक्षक बनना अभ्यर्थियों को रास नहीं आ रहा है। बेगुसराय में 9 शिक्षकों के इस्तीफे के बाद अब बिहार के अन्य जिलों में भी शिक्षक पद पर चयनित शिक्षकों के इस्तीफे की खबरें आ रही है। गोपालगंज में इस्तीफा देने वालों में सभी 9 महिला शिक्षक हैं। हालांकि इससे पहले भी 6 शिक्षकों ने ज्वाइनिंग नहीं दी थी, जिसके बाद उनकी ज्वाइनिंग रद्द की जा चुकी थी। जिन शिक्षकों की ज्वाइनिंग रद्द हुई है, उनमें अपूर्वा दुबे, फैयाजुल हक, मधु कुमारी, साधना विश्वकर्मा, शांभवी पटेल और अर्चना मिश्रा शामिल हैं।

इस्तीफा देने वालों में शामिल इन महिला शिक्षकों ने अलग-अलग स्कूलों में योगदान किया था। जानकारी के मुताबिक इन शिक्षकों का चयन केंद्रीय स्कूलों में हुआ है, जिसके बाद इन्होंने बीपीएससी शिक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले सभी महिला शिक्षक शामिल हैं। ये महिला शिक्षक बीपीएससी के जरिए चयनित हुई थी। इस्तीफा देने वालों में कुछ महिला शिक्षक उत्तर प्रदेश की भी रहने वाली हैं।

बेगूसराय जिले के जिन नौ शिक्षकों ने नौकरी छोड़ी है, उनमें इसमें सर्वाधिक तीन शिक्षक गढ़पुरा एवं तीन शिक्षक शाम्हो प्रखंड के हैं। शाम्हो के प्राथमिक विद्यालय नया कुरहा के नवनियुक्त शिक्षक प्रबनेस दुबे, प्राथमिक विद्यालय ओजन टोला के शिक्षक श्रींगित पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक नौकरी छोड़ने की वजह इन्होंने सेंट्रल स्कूल में नौकरी होना बताया है। इसी प्रखंड के प्लस टू विद्यालय अकबरपुर बरारी के शिक्षक अभिषेक कुमार दूरी और समय काफी लंबा होने के कारण वापस से यूपी में डीएवी में शिक्षक बन गये हैं।

वहीं, गढ़पुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राणपुर हिंदी के शिक्षक सुल्तानपुर यूपी निवासी नीरज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरियामा के शिक्षक जालौन यूपी निवासी अंबर अग्रवाल और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढ़पुरा वार्ड 14 में नवनियुक्त गोंडा यूपी निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इनमें दो ने दूसरी नौकरी तथा एक ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफे की बात लिखी है। साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत सहनी टोल चौकी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक देवराज कुमार, नावकोठी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुर में रवि जायसवाल, खोदावंदपुर प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय मेघौल खोदावंदपुर के शिक्षक हिमांशु शुक्ला ने भी पारिवारिक कारणों से पद से त्यागपत्र देने की बात कही है।

बीपीएससी शिक्षक के इस्तीफे से शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या बढ़ गयी है। जिले में कुल 2,422 टीचरों के पद आवंटित हैं। जिसमें बीपीएससी ने योगदान देने के लिए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है। लेकिन अबतक जिले में 2260 शिक्षक ही योगदान कर पाए हैं। जबकि 150 शिक्षकों को अभी योगदान करना बाकी रह गया है।वहीं इस्तीफा देने वालों में शिवानी तिवारी, शिखा दूबे, निष्ठा सिंह, दीप शिखा, निवेदिता सिंह, माधुरी मद्देशिया, सोनी यादव, पूजा गुप्ता और उमा देवी शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...