Amit Shah Helicopter: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर सोमवार को बेगूसराय के जीडी कॉलेज से उड़ान भरते समय तेज हवा के दबाव में लहरा गया। कुछ वक्त के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ मौजूद नेता-कार्यकर्ताओं की सांसें अटक गयी, लेकिन करीब 40-50 सेकंड तक हवा में लहराने के बाद हेलिकॉप्टर ने अपना बैलेंस संभाल लिया। जिसके बाद चौपर सही दिशा की तरफ उड़ गया।

दरअसल अमित शाह को बेगुसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में प्रचार के बाद पश्चिम दिशा की ओर उड़ान भरकर पटना जाना था, लेकिन हेलिकॉप्टर जैसे ही ऊपर उठा, पश्चिम के बदले पूर्व दिशा की ओर जाकर लड़खड़ा गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर ऊपर उड़ने के बजाय करीब दो फीट नीचे आया, लेकिन फिर संभल गया। इसके बाद पश्चिम दिशा की ओर सीधी उड़ान ली जा सकी।

दरअसल बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा थी। कांग्रेस पर निशाना साधने के बाद जब अमित शाह पटना जाने लगे, तभी हेलीकॉप्टर बड़े हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय अचानक अनबैलेंस हो गया। हवा के दवाब की वजह से ऐसा हुआ।

हालांकि इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को वापस मोड़ा और फिर टैक ऑफ किया. जिससे बड़ा हादसा टल गया। तेज हवा के कारण अमित शाह का हेलीकॉप्टर डगमगाया था. बेगूसराय में हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान तेज हवा की चपेट में आया. तेज हवा के कारण हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया.

इसके चलते हेलीकॉप्टर कुछ सेकेंड तक हवा में अजीब तरह से झूलता रहा. हालांकि, पायलट की सूझबूझ ने तुरंत इस पर काबू पा लिया और हेलीकॉप्टर आगे के लिए उड़ान भर गया. यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग रुक गए. हर किसी की सांसें थम गईं. लोग हादसे की आशंका से सहमे रहे. हालांकि कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर ली।

अमित शाह ने बिहार के जंजारपुर और बेगुसराय में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि क्या वे एक मजबूत प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं या एक कमजोर प्रधानमंत्री. मैं देशभर के मतदाताओं से पूछने आया हूं. इस बीच वह भारत गठबंधन पर काफी आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा कि अगर गलती से आप लोगों ने उनकी सरकार बना दी तो वह एक साल के लिए पीएम रहेंगे. यह लोगों के बीच का सौदा है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब बिहार में जातिवाद को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति शुरू करना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जीत तय है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...