वरीय वेतनमान का निर्धारण, स्थानांतरण, गैर योजना मद से वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दे पर माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय…..

गिरिडीह । झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गिरिडीह जिला इकाई की एक अहम बैठक उत्क्रमित +2 सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई ! बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद ने की ! बैठक में कई बिंदुओं पर सिलसिलेवार रूप से चर्चा की गई ! जिसमें मुख्य रूप से 1. 12 वर्षीय वरीय वेतनमान का निर्धारण वित्त विभाग से कराना ताकि शिक्षकों को तुरत इसका लाभ मिले।
- योजना से गैर योजना मद में ले जाने के झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्य के अंतिम दौर की अद्यतन स्थिति पर चर्चा कर संतोष व्यक्त किया गया
- झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का खाता संचालन
और सदस्यता अभियान पर जोर - प्राचार्य पद के विरुद्ध केस की स्थिति की चर्चा की गई ।
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ने का निर्णय - अवकाश में विद्यालय के कार्यालय को खोलने के सरकार के आदेश के आलोक में क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग विभाग से
- अंतर जिला स्थानांतरण जल्दी करने की माग
- ई विद्या वाहिनी में उपस्थिति की असंतोषजनक संचालन पर चर्चा
- ससमय वेतन भुगतान
- उत्क्रमित/ अल्पसंख्यक शिक्षकों का लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान
- झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी प्रखंड के प्रभारी अपने प्रखंडों के सभी माध्यमिक शिक्षकों का डेटाबेस तैयार कर जिला टीम को अतिशीघ्र भेजना
- जिला स्तर पर मासिक बैठक सुनिश्चित करना
- अनुमंडल स्तर पर प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक करने का निर्णय
इस बैठक में मुख्य रूप से देवेंद्र प्र. सिंह, चन्द्रमणी प्रसाद, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, शमा प्रवीण, उपल एशियन हेरेंज, महेन्द्र कुमार, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा, मनीष कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार सिंह, मो. अख्तर अंसारी, दीपक राय, अजिमुद्दीन अंसारी, मिथुन राज, ओम प्रकाश राय, महेन्द्र प्र. दांगी मौजूद थे ।