रांची : राज्य में विगत तीन चार दिनों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है. इंजीनियर, बीडीओ, डीटीओ, डीएसओ, बाल विकास पदाधिकारी, शिक्षा अधिकारी, खेल पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, डॉक्टर, निकाय के अधिकारी सहित कई आइएएस व झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बदले गये हैं.

31 जुलाई व एक अगस्त को भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गये. मंत्रियों के अधिकार क्षेत्र में सूची फाइनल कर स्थानांतरण-पदस्थापन का कार्य किया गया. इधर, इसके बावजूद अभी राज्य में बड़े बीडीओ व सीओ स्तर के अधिकारियों के तबादले की तैयारी चल रही है. हाल में कार्मिक विभाग विभाग से 51 बीडीओ की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को दी गयी थी.

सूत्रों का कहना है कि इन अधिकारियों को बीडीओ में पोस्टिंग के लिए सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही स्थापना समिति की बैठक की जायेगी जिसके बाद इसकी सहमति अब मुख्यमंत्री स्तर से ली जायेगी. इसके बाद ही इनकी पोस्टिंग रिक्त पड़े प्रखंडों में की जायेगी. कुछ बीडीओ को सीओ का भी अतिरिक्त प्रभारी मिल सकता है.

वहीं, कार्मिक विभाग ने भू-राजस्व विभाग के 23 झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सेवा अंचल अधिकारी व अन्य पदों के दी थी. इनकी भी पोस्टिंग जल्द ही की जायेगी. इसकी सूची बन रही है. ऐसे में यह प्रयास हो रहा है कि इसी माह सारे अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी जाये.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...