Weather Update: भीषण गरमी में झुलस रहे बिहार-झारखंड में कल से ही गरमी से थोड़ी राहत है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार है। बिहार के 20 से ज्यादा जिलों के लिए जहां मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं झारखंड में कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण एक टर्फ मेघालय से मराठवाड़ा तक बन रहा है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में 6 मई से प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है, जिससे पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश होगी. पूर्वोत्तर भारत में (6-9 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है. वहीं बिहार के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण, जो मणिपुर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर फैली ट्रफ के साथ मिलकर गरज के साथ बारिश लाएगा

इसका असर बंगाल, झारखंड और ओडिशा पर भी पड़ेगा। इस कारण झारखंड के कई हिस्सों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। छह और सात मई को राज्य के उत्तर-पूर्व (संथाल-कोयलांचल) और दक्षिणी छोटानागपुर इलाके में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। 10 मई तक राज्य के राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की पूरी उम्मीद है।

मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 20 जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा, हल्की बूंदाबांदी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।. 6 से 10 मई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी यूपी के स्थानीय लोगों को तूफान और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित रहने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...