Leg lines In Astrology: अक्सर हम देखते हैं कि लोग अपने हाथ की रेखाओं के जरिए भविष्य जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों का पता है कि समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि हमारे पैरों की रेखाओं भी हमारा भविष्य बता सकती है।सामुद्रिक शास्त्र में व्य्क्ति के अंगों को भविष्यमवाणी का एक बेहतरीन माध्यिम माना गया है। अंगों की बनावट और उनके रंग रूप को देखकर भविष्यय के बारे में अनुमान लगाए जाने की विधा को सामुद्रशास्त्रम कहा जाता है और आम बोलचाल की भाषा में इसे हस्त रेखा कहते हैं। आज हम बात कर रहे हैं पैरों के बारे में।

व्यतक्ति के पैरों की बनावट और इनकी कुछ विशेष बातों के आधार पर भविष्यम के बारे में बताया जाता है। समुद्र शास्त्र में माथे और पैर की रेखाओं, शरीर के विभिन्न अंगों की बनावट, तिल, निशानों आदि के जरिए व्यक्ति के आचार-विचार, व्यवहार के बारे में जानने का तरीका बताया गया है। समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि हमारे पैरों में मौजूद कुछ निशान और रेखाएं हमारे लिए काफी शुभ होती हैं। यह निशान-रेखाएं व्यक्ति को अपार धन-दौलत दिलाती है और साथ ही नौकरी या रोजगार के क्षेत्र में में अच्छा मुकाम दिलाती है। आइए जानते हैं…

सर्वोत्तम श्रेणी – जिन व्यक्तियों के पैर पसीने से रहित, लाल कमल की आभा वाले, कोमल तलवे हो, सटी हुई उंगलियां हों, ताम्बे के समान रंग के नाखून हों, ऐड़ियां सुन्दर हों, इस प्रकार के पैर वाले व्यक्ति देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करते हैं, एवं हर जगह सम्मानित होते हैं।

उत्तम पैर – जिन लोगों के पैर पसीने से रहित, गुलाबी रंग का तलवा, लम्बी एवं सटी उंगली, लालिमा लिए हुए साधारण नाखून, पैर की नसें अदृश्य हों, पैर स्पर्श में मुलायम हों, तो ऐसे पैर वाले व्यक्ति का पैर उत्तम माना गया है। इस प्रकार के पैर वाला व्यक्ति तीक्ष्ण बुद्धि वाला, उत्तम सलाह देने वाला एवं थोड़े से परिश्रम से प्रसिद्ध हो जाता है।

मध्यम पैर – यह वह पैर हैं, जो तलवा कोमल होने के साथ-साथ गेहुआं रंग का नाखून, सर्पाकार, हलका गुलाबी या पीलापन अथवा गेरूआं रंग लिए हो और मामूली नस दिखाई पड़ें तथा उंगलियों पर साधारण बाल हों। इस प्रकार के पैर वाला वार्तालाप में निपुण, दूर की सोचने वाला, पारिवारिक चिन्ता से ग्रस्त पाया जाता है।

अधम पैर – ऐड़ी मोटी और जगह-जगह कटी-फटी, पैर स्पर्श में कठोर, उपरी भाग पर नस उभरी हुई, पैर टेड़ा-मेड़ा, नाखून छोटे-छोटे चिपटे, काला या हरापन लिए हो, ऐसे पैर वाले व्यक्ति के जीवन में संघर्ष की अधिकता रहती है। गलत निर्णय के कारण स्वयं मुसीबतों को आमंत्रित करता है। यदि पैर की उंगलियां रूखी हों, तो यह संकेत दरिद्रता का सूचक है।

इस तरह से पढ़ें पैरों की रेखाओं को

  • यदि आपके पैर में कोई रेखा मध्य से मध्यमा अंगुली तक जाती है तो ऐसे लोगों को जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। उन्हें भरपूर धन और सुखी और पारिवारिक जीवन में सहयोग मिलता है।
  • व्यक्ति के पैरों में शंख, चक्र, मछली, कमल के फूल जैसे निशान होते हैं, वह भाग्यशाली होता है। धार्मिक-आध्यात्मिक जीवन में कोई महान स्थान प्राप्त होता है। समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है।
  • पैरों में यदि छत्र, चक्र, झंडा, स्वास्तिक, कुंडल, रथ जैसे बहुत ही शुभ चिह्न दिखाई देते हैं तो ऐसा व्यक्ति राजा के समान जीवन जीता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार ऐसा व्यक्ति सम्राट बनता है। ऐसा भी माना जाता है कि इन लोगों को प्रधानमंत्री का पद भी मिलता है।
  • पैर के अंगूठे में खड़ी रेखा हो तो वह विवाह के मामले में बहुत भाग्यशाली होता है। ऐसे लोगों की शादी जल्द होती है और उसे एक बहुत ही प्यारा साथी मिल जाता है।
  • जिस व्यक्ति के दाहिने पैर में माला, अंकुश, चक्र का चिन्ह होता है, उस व्यक्ति को कोई भी उच्च पद प्राप्त नहीं हो सकता है, लेकिन उसका जीवन राजाओं की तरह धन और वैभव के बीच व्यतीत होता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...