हेडमास्टर ने पहले चिकन-मटन के साथ छलकाये जाम, फिर युवक के साथ कर दिया गंदा काम…गुस्साये युवक ने फिर …

The headmaster first spilled jam with chicken and mutton, then did dirty work with the youth...the angry youth again...

Crime News : शिक्षक ने युवक के साथ पहले चिकन-मटन की पार्टी के साथ छलकाये जाम, फिर बनाया उसके साथ अप्राकृतिक संबंध, गुस्से में युवक ने हेडमास्टर के सर पर तवा मारकर उसकी जान ले ली। दो दिन पहले स्कूल के हेडमास्टर की हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चौकाने वाली बात ये है कि हेडमास्टर ना सिर्फ शादीशुदा था, बल्कि दो बच्चों का बाप भी था। शादीशुदा के होने के बावजूद उसके अप्राकृतिक संबंध बनाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

 

मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है । इस केस को सुलझाने के लिए बिलासपुर एसपी ने कई टीमें बनायी थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने हेतु महाराष्ट्र की ओर भाग रहा था, जिसे डोंगरगढ़ से पकड़ा गया है। आरोपी को घटना के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि शिक्षक मनोज कुमार चन्द्राकर ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया था। जिसकी वजह से ही उसने ये पूरी वारदात की।

 

26 दिसंबर को बिलासपुर के हाउसिंग बोर्ड चिल्हाटी मे स्कूल हेडमास्टर मनोज कुमार चन्द्राकर के शव मिलने की जानकारी आयी थी। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर खुद घटना स्थल पर पहुचकर एसीसीयू बिलासपुर, एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं स्निफर डॉग को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक वैज्ञानिक/तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने का निर्देश दिया गया। विवेचना दौरान पाया गया कि मृतक मनोज चन्द्राकर शासकीय हाई स्कूल डोंगरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा मे प्राचार्य के पद पर पदस्थ था, जो कि लगभग 02 माह से मकान नम्बर 39 को किराया पर लेकर अपने परिवार के साथ निवास कर रहा था।

 

19 दिसंबर को परिवार सहित अपने मूल निवास बिरगहनी थाना बलौदा गया था एवं दिनांक 22 दिसंबर को बैंक मे जरूरी काम होने का हवाला देकर अकेले वापस आ गया था। जिसे पड़ोसियो द्वारा अंतिम बार 24.12.2024 को शाम को देखा गया था। शिक्षक मनोज कुमार चन्द्राकर दिनांक 24.12.2024 को संध्या मे अपने पल्सर मोटर सायकल से 01 अज्ञात व्यक्ति के साथ मकान मे आया था।

 

इस आधार पर उक्त अज्ञात व्यक्ति के तलाश हेतु चिल्हाटी से बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, अंबिकापुर, रायपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे लगभग 300 सीसीटीवी कैमरो की गहनता से जांच की गयी एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। पुलिस को मिले गोपनीय इनपुट के आधार पर आरोपी हरीश पैकरा पर संदेह होने पर हरीश पैकरा की तलाश की गयी, जो अपने सकूनत से फरार मिला। जिसे मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया।

 

आरोपी हरीश पैकरा ने पूछताछ मे बताया कि मृतक मनोज चन्द्राकर से हरीश पैकरा का पहचान दिनांक 23.12.2024 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर मे हुआ था, दोनो के मध्य दोस्ती होने पर मृतक मनोज चन्द्राकर ने आरोपी हरीश पैकरा को दिनांक 24.12.2024 को अपने घर पर पार्टी करने हेतु बुलाया था। आरोपी हरीश पैकरा और मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नम्बर 39 मे दिनांक 24.12.2024 के रात मे चिकन खाए एवं शराब सेवन किए। मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर द्वारा नशे की हालत मे आरोपी हरीश पैकरा से अप्राकृतिक कृत्य किया गया। जिससे नाराज होकर आरोपी हरीश पैकरा मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर के किचन से रोटी बनाने के तवा से मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर के सिर पर तवा मारकर जान ले ली।

Related Articles