धनबाद । जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता आज धनबाद दौरे पर पहुंचे। धनबाद पहुंचकर उन्होंने पहले सर्किट हॉउस में उपायुक्त श्री संदीप सिंह से आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल व आशीर्वाद टावर अग्निकांड के घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित रही।

दौरा करते स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री सर्किट हाउस से आशीर्वाद टावर स्थित अग्निकांड स्थल पर पहुंचे और परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने घोषणा की कि सरकार के आपदा प्रबंधन कोष से मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रूपये का मुआवजा और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार वहन करेगी।

आशीर्वाद टावर से निकलकर स्वास्थ्य मंत्री बगल में स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम पहुंचे। उन्होंने वहां इलाजरत घायलों से मुलाकात की।

मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में अस्पताल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन को अस्पताल के डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया है।

माननीय मंत्री ने कहा कि धनबाद में हुए अग्निकांड से माननीय मुख्यमंत्री काफी दुखी हैं। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज घटनास्थल का दौरा किया है। सीएम ने अग्निकांड की विस्तारपूर्वक रिपोर्ट मांगी है।

उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में वृहद सुधार करने की आवश्यकता है। शीघ्र ही पूरे राज्य में अग्निशमन सेवा को दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ऊंची ऊंची इमारतों के लिए अग्निशमन विभाग को आवश्यक संसाधन पूरे किए जाएंगे।

इसके बाद उन्होंने आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल अग्निकांड में मृत हुए हाजरा चिकित्सक दम्पति के परिजनों से भी मुलाक़ात की और संवेदना व्यक्त किया।

इस दौरान माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री अरविन्द कुमार बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय -1 श्री अमर कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ डीपी भूषण, डॉ एके सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अंशु पांडेय, अंचल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार लायक सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...