सावन सोमवार : अधिकमास का पहला सावन सोमवार या सावन का तीसरा सोमवार का व्रत 24 जुलाई यानी आज रखा जा रहा है. सावन के सभी सोमवार बेहद खास माने जाते हैं. लेकिन, इस सावन के तीसरे सोमवार की तिथि अधिकमास में पड़ी है इसलिए इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. सावन के सोमवार अधिकमास में पड़ने के कारण इस दिन भगवान शिव और श्रीहरि दोनों की उपासना की जाएगी. 

क्यों खास हैं अधिकमास का पहला सोमवार

सावन महीने का पहला सोमवार 10 जुलाई को था, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को था और अब सावन महीने का तीसरा सोमवार 24 जुलाई यानी आज है. खास बात यह है कि सावन महीने का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत एक ही दिन यानी आज है. इसके बाद अधिकमास में अन्य दो और सोमवार भी पड़ेंगे. अधिक मास के पहले सोमवार पर शिवजी की पूजा करना और रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही आज अधिक मास के पहले सोमवार पर बेहद खास योग भी बनने जा रहे हैं जिसमें रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग है.

शिव योग: 23 जुलाई यानी कल दोपहर 02 बजकर 17 से शुरू होकर 24 जुलाई यानी आज दोपहर 02 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगा.
रवि योग: 24 जुलाई यानी आज सुबह 05 बजकर 38 से रात 10 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. 

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

. चूंकि शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है तो उस पर हल्दी, सिंदूर या कुमकुम न चढ़ाएं. महादेव को केतकी या केवड़े के फूल भी न चढ़ाएं.

अधिक मास के पहले सोमवार पर तामसिक भोजन का सेवन न करें. मांस-मछली या लहसुन-प्याज खाने से परहेज करें.

भगवान शिव ने शंखचूड़ असुर का वध किया था. इसलिए अधिक मास के सोमवार को शिवलिंग पर शंख से जल अर्पित न करें.

शिवजी की पूजा के वक्त काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. सावन के सोमवार का व्रत रखने वालों को भी इसका खास ख्याल रखना चाहिए.

भगवान शिव की ऐसी तस्वीर न लगाएं जिसमें भोले शंकर क्रोध मुद्रा में हों. क्रोध मुद्रा के महादेव विनाश का प्रतीक हैं.

महत्व

24 जुलाई यानी आज अधिकमास के पहले सोमवार पर रुद्राभिषेक करना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन शिववास नंदी पर है. आज दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं. इसके बाद शिववास भोजन में है, जिसमें रुद्राभिषेक नहीं करना चाहिए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...