साहिबगंज । जिले के उधवा प्रखंड में पूर्वी प्राणपुर पंचायत के गांव मोइनुद्दीन टोला के ग्रामीण सड़क की हालत देख कर आप दंग रह जायेंगे। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री लाख दावे कर रहे झारखंड के विकास की और उसी झारखंड के मुख्यमंत्री के विधानसभा जिले का ये हाल ?

प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत के वार्ड no – 9 ताहिर शेख के घर से और वार्ड no – 8 बादशु शेख के घर तक करीब 1 किमी का रास्ता बद से बदतर है। इस पंचायती राज होने के बावजूद भी रास्ता की हालत इतनी खस्ता है की आम जनों का चलना दुभर हैं। जन प्रतिनिधि तक शिकायत पहुंचने के बावजूद रास्ता के इस हालत में देखते हुए भी जनप्रतिनिधि के द्वारा अनदेखा की जा रही है । जिसमे हमारे स्कूली विद्यार्थियों और आम जनता को आने जाने में बहुत कठिनाई की सामना करना पड़ता हैं । स्थिति की तस्वीरे देख सहसा अंदाजा लगाया जा सकता है।

स्थिति ऐसी की सिहर उठेंगे आप

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 21 सालों से विकास की नजर से कोसों दूर है ये क्षेत्र। न तो स्वास्थ्य की सुविधा न किसानों को फसल बेचने की सुविधा। ग्रामीण ने बताया की आवागमन का साधन नही होने से व्यापारी औने पौने दाम और बाजार मूल्य से काफी कम कीमत में किसानों से अनाज खरीदते है। सड़क नही होने से इसका फायदा उठाते है। गर्ववती माता को ममता वाहन की सुविधा नहीं मिल पाती। इलाज कराने और प्रसव के लिए करीब 5 km तक चारपाई पर परिजन और ग्रामीण को सड़क तक लेकर आना होता है तभी आवागमन की सुविधा मिल पाती है।

प्रदेश के मुखिया का विधानसभा क्षेत्र करीब 20 km की दूरी पर हैं साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम भी पड़ोसी जिले से आते है, उसके वावजूद विकास का ये आलम अपने आप में कई सवाल पैदा करने पर मजबूर हो जाता है।

ग्रामीण का कहना है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा जिला होने के बाद आम जन ने न जाने कितने सपने संजोए थे। पर वर्षों से इस सड़क के निर्माण के लिए जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के तरफ से कोई सकारात्मक पहल न होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब ग्रामीण मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे है।

सड़क मरम्मत की गुहार लगाने वालो में प्रमुख रूप से ताहिर शेख , मनवाड़ा बीबी, संवारा बीबी, खालिदा परवीन , अनामुल शेख , असिरुद्दीन शेख , मैमुल शेख ,नजीर शेख, सोनाबान बीबी , बादशू शेख , रुबेल शेख , बरकत शेख , सफिक शेख , मोनीरुद्दीन शेख , सैफुल बीबी , रूजिना बीबी , ताहिर बीबी , सखीना बीबी शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...