मोहाली। विश्व कप के पहले भारत का विजयी अभियान जारी है। मोहाली में खेले गये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हो गया है। मैच के हीरो रहे मोहम्मद सामी, जिन्होंने 5 विकेट लिये। बाद में भारतीय बल्लेबाजों ने भी दमदार बल्लेबाजी कर कंगारुओं को चारो खाने चित कर दिया। भारत की ओर से चार अर्धशतक लगे।

भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए। रितुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलायी। दोनों 142 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। 21.4 ओवर में रितराज 71 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल ने 74 रनों की पारी खेली।

कप्तान केएल राहुल ने 63 गेंद पर 58 रन बनाये, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 गेंद पर 50 रन बनाये। 48.4 ओवर में भारत ने 281 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। मार्श 4 रन बनाकर आउट हो गये, वहीं डेविड वार्नर ने 53 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। स्टीवन स्मिथ ने 41, मार्नूस ने 39, केमरोन ग्रीन ने 31, जोश इंग्लिश ने 45, मारक्स ने 29 और पैट कुमीन ने 21 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से मोहम्मद सामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। रामी ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके, वहीं बुमराह, अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...