शिक्षक की खबर: सरकारी शिक्षक अपने ही स्कूल की छात्रा को लेकर हुआ फरार, FIR के बाद हुआ गिरफ्तार
Teacher's news: Government teacher absconds with his own school student, arrested after FIR

Teacher Arrest: शिक्षक की अजीबो करतूत सामने आया है। हाल ही में नियुक्त हुआ शिक्षक अपनी ही स्कूल में पढ़ रही छात्रा को भगा ले गया। इस मामले में FIR के बाद पुलिस ने आरोपी BPSC टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोतिहारी का है, जहां अरेराज प्रखंड के एक विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक द्वारा अपनी ही नाबालिग छात्रा को ले भागा।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को रमसीरिया हाई स्कूल के शिक्षक विजय कुमार ने नौवीं कक्षा की छात्रा को शादी की नीयत से लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने तत्काल स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक विजय कुमार को बलाहां चौक से गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार हाई स्कूल के बीपीएससी शिक्षक को अपने विद्यालय की नौवीं क्लास की छात्रा से इश्क हो गया। वह सोमवार की सुबह छात्रा को लेकर फरार हो गए।इस बात का पता जब स्वजनों को चला तो इसकी सूचना थाना को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को बलाहां चौक से गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष सिवासरे सिंह ने बताया कि पटना के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नया टोला राघोपुर निवासी भोला प्रसाद के पुत्र शिक्षक विजय कुमार को नाबालिग छात्रा का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार कर छात्रा को मुक्त करा लिया गया है। विजय कुमार, जो पटना के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नया टोला राघोपुर निवासी हैं, को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
बताया गया कि आरोपी शिक्षक रमसीरिया हाई स्कूल में कार्यरत है। जो अपनी ही नौवीं कक्षा की छात्रा से प्रेम हो गया था। यह प्रेम इतना बढ़ गया कि उन्होंने छात्रा को लेकर भागने का कदम उठाया। इस घटना ने विद्यालय और क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। छात्रा के पिता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक पर अपहरण और शादी की नीयत से भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।