रांची: प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) की आकलन परीक्षा ली जा रही है। इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में चयनित सहायक प्राध्यापक को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। इसका आदेश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक किरण कुमारी पासी ने जारी कर दिया है।

परियोजना निदेशक ने इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी दी है। निदेशक ने लिखा है कि राज्य के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में विज्ञान स्नातक नहीं मिलने की स्थिति में तृतीय पद पर इंटरमीडिएट विज्ञान (जिनका अतिरिक्त विषय अंग्रेजी हो) को रखने का निर्देश दिया गया है। इस कोटे के विधिवत रूप से चयनित एवं प्रखंड शिक्षा समिति द्वारा अनुमोदित वैसे प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा में बैठने की स्वीकृति दी जाती है।

निदेशक ने लिखा है कि इस कोटि के सहायक अध्यापकों की सत्यापित सूची टीचर आईडी एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन की सूची के साथ राज्य परियोजना कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराया जाए ताकि उक्त सहायक अध्यापक द्वारा ससमय आकलन परीक्षा का फॉर्म भरा जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...