साहिबगंज। जिले के राजमहल में एक व्यक्ति को किसी महिला का दूसरे के साथ बातचीत करना इतना नागवार गुजरा कि उसने उस पर एसिड अटैक कर पूरे परिवार को घायल किया जिससे सभी 4 लोग घायल हो गए. 2 की हालत गंभीर है. उन्हें धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया है.मालूम हो की घटना मंगलवार रात दो बजे की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

जिस परिवार के लोगों पर हमला किया गया, वह राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के सामने नगर पंचायत की ओर से निर्मित दुकान में एक छोटा सा होटल चलाता है। परिवार के सभी सदस्य उसी दुकान की छत पर सो रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर उनपर एसिड फेंक दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार, पूरा मामला अवैध सम्बन्ध से जुड़ा हुआ है. एसिड अटैक में झुलसी महिला होटल संचालिका का अफेयर उत्तर प्रदेश के ड्राइवर से चल रहा था. ड्राइवर को इसके बारे में मालूम चला कि संचालिका का उसके आलवा अन्य से भी अवैध सम्बन्ध है तो इसी गुस्से में ड्राइवर ने एसिड अटैक कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, साहिबगंज जिले की राजमहल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

4 लोगों के ऊपर फेंका था एसिड

राजमहल के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के समीप अर्धनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स की छत पर सो रहे एक परिवार पर एसिड फेंककर 4 लोगों को घायल कर दिया. घटना बुधवार अहले सुबह 3 बजे की बतायी जा रही है. घटना के तुरंत बाद घायल गुलवानो बेवा (60 ), हसीना बीबी (35), आलम शेख (25) और एक नाबालिग को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

क्या कहते हैं जिले के SP

आरोपी मनीष के पास से एसिड के अंश बरामद हुए हैं. उसके हाथ भी जले हैं. एसपी ने बताया कि मनीष का हसीना बीबी के साथ संबंध था. उसे हसीना का दूसरे के साथ बात करना नागवार गुजर रहा था. इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. मनीष जिस वाटर प्लांट में काम करता था, वहीं से एसिड लेकर आया था.

मिलेगा मुआवजा और होगा पुनर्वास

एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व पुनर्वास के लिए हरसंभव व्यवस्था की जायेगी. एसआइटी में एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार पांडे, हसनैन अंसारी व बिट्टू कुमार साहा शामिल थे. डालसा के माध्यम से सहयोग ली जायेगी. जिसमें पीड़ित परिवारों को मुआवजा स्वरूप सहयोग मिलेगा .

SIT ने किया उद्भेदन

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी व थाना प्रभारी गुलाम सरवर अस्पताल पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की. वहीं एसडीपीओ ने घटनास्थल पहुंचकर घटना से जुड़ी कई साक्ष्यों का जांच की. इधर साहिबगंज एसपी कुमार गौरव घटनास्थल पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली.

ऐसे आया कब्जे में आरोपी

एसडीपीओ ने बताया कि स्थानीय पुलिस के माध्यम से घटना से जुड़ी जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले का जांच की. फिंगरप्रिंट की टीम भी घटनास्थल पहुंच जांच की है. वहीं घटनास्थल के आसपास नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरा की भी जांच की गयी है. पीड़ित परिवारों ने पुलिस को बताया है था कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग दौड़कर फरार हुए. हालांकि कुछ दूरी तक यह लोग भी पीछे-पीछे गए लेकिन वह लोग भागने में सफल रहे हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...