शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतारू: राज्य सरकार को दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम…अगर नहीं जारी हुआ नोटिफिकेशन तो …

पटना। बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। सीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक अब 7वें चरण की बहाली शुरू नहीं की गयी तो उग्र आदोलन किया जायेगा। प्रदेश भर से लाखों छात्रों से आंदोलन पर उतरने का आह्वान भी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि 1 सप्ताह मं राज्य सरकार तैयारी कर ले, नहीं तो आंदोलन के लिए तैयार रहे।

पटना में धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के प्रति भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नीतीश सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार गठन होते है 7वें चरण की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मगर अभी तक इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

शिक्षक अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि एनडीए सरकार में शिक्षा मंत्री रहे विजय चौधरी ने भी आश्वासन दिया था कि सितंबर महीने से सातवें चरण की बहाली शुरू कर दी जाएगी, मगर अभी तक सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रधर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

Related Articles